नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने मानक ब्याज दर में एक प्रतिशत तक की आज कटौती की।
सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बैंक ने एक साल के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर :एमसीएलआर: 0.7 प्रतिशत कम कर 8.75 प्रतिशत कर दिया।
मानक दर में कमी मकान, कार तथा एमसीएलआर से संबद्ध अन्य कर्ज सस्ते होंगे।
बैंक ने एक माह की अवधि के लिये एमसीएलआर एक प्रतिशत कम कर 8.35 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 9.35 प्रतिशत थी।
वहीं छह महीने के लिये मानक ब्याज दर 0.8 प्रतिशत कम कर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है।