नई दिल्ली: भारतीय सेना आज अपना 69 वां सालगिरह मना रहा है, इस अवसर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई नेता और मंत्रियों ने सेना को शुभकामनाएं दी है। सेना दिवस के मौके पर देश के नए सेना अध्यक्ष बिपिन रावत जवानों को संबोधित भी किया।
इस दौरान रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हम LOC पर शांति चाहते है, लेकिन अगर दुश्मनों की ओर से कोई नापाक हरकत होती है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके साथ ही उन्होंने जवानों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए जाने के मामले को लेकर कहा कि इससे वीर जवानों का मनोबल कम होता है।
आपको बता दें कि भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।
इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने सेना के साहस को सलाम करते हुए जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी है। सेना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सेना के त्याग और बलिदान पर हमें गर्व है।
तो वहीं दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और फिर दिल्ली कैंट में परेड की सलामी लेने के साथ-साथ शहीद जवानों की विधवाओं को पुरस्कारों से सम्मानित भी किया।
जवानों के संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि हम पड़ोसियों के साथ दोस्ती चाहते हैं, लेकिन LoC पर किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे प्रतिद्वंदी हमारी ताकत को जानते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अशांति के मामले पर कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में हालात सुधारने में कामयाब रहे हैं। रावते के अनुसार हम अपने पड़ोसियों की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन शांति को भंग करने वालों को हम अपनी ताकत दिखाने में कोई संकोच नहीं करेंगे।