मारूति सुजु़की अपनी काॅम्पैक्ट सेडान डिजायर का अपडेट वर्जन जल्द ही लाॅन्च करेगी। लेकिन उससे पहले कंपनी ने डिजायर का नया स्पेशल एडिशन देश में उतारा है। नए एडिशन का नाम है Allure (अल्लुर), जिसे काफी सारे काॅस्मैटिक और अन्य फीचर्स से लैस किया गया है। केबिन के अंदर और बाहर काफी सारे बदलाव देखे गए हैं लेकिन इंजन से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। डीज़ल और पेट्रोल फ्यूल आॅप्शन के साथ मैनुअल व आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प भी यहां पहले की तरह उपलब्ध है। यह नया स्पेशल एडिशन डिजायर के सभी वेरिएंट और कलर आॅप्शन में मिल सकेगा।

एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी यहां काफी कुछ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version