नई दिल्ली: हार्ली डेविडसन की सबसे किफायती बाइक Harley-Davidson X440 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिस बाइक का युवाओं को बेसब्री से इंतजार था वो अब खत्म हो गया है। कंपनी ने इस बाइक को महज 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। इसके लिए 25 हजार रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जाम करने होंगे। बता दें कि ये पहली ऐसी हार्ली-डेविडसन (Harley-Davidson) बाइक है जो पूरी तरह से भारत में बनी है। हार्ली-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी से ये पहला मॉडल तैयार किया गया है। इस बाइक की बुकिंग 4 जुलाई से शुरू हो गयी है।

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता हीरो मोटोकॉर्प, प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन के साथ अपनी पहली सह-विकसित प्रीमियम मोटरसाइकिलहार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च की है। हार्ले-डेविडसन X440 को 5000/- रुपये की बुकिंग राशि के साथ www.Harley-Davidsonx440.com पर जाकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक देश भर में सभी हार्ले-डेविडसन डीलरशिप और चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट्स पर भी हार्ले-डेविडसन X440 को बुक करा सकते हैं।

हार्ले-डेविडसन X440 को 3 जुलाई 2023 को विश्व स्तरीय और अत्याधुनिक हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में एक समारोह में निरंजन गुप्ता, सीईओ, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. पवन मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष और हार्ले-डेविडसन के अध्यक्ष, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोचेन ज़िट्ज़ की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। बता दें कि हार्ले-डेविडसन X440 हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के भारत में पहली बार 440cc सेगमेंट की बाइक है। हीरो सीआईटी में हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन द्वारा सह-विकसित, हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण उत्तरी भारतीय राज्य राजस्थान के नीमराना में कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version