इंदौर: उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को बीसीसीआई के क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद से हटाते हुए लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के हालिया आदेश के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमीपीसीए) के प्रबंधकीय ढांचे में भी बड़ा फेर–बदल हो गया है। इस आदेश की रोशनी में एमपीसीए के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया और अध्यक्ष संजय जगदाले समेत राज्य क्रिकेट संघ के चार आला पदाधिकारियों की कुर्सी चली गयी है। एमीपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित पंडित ने बताया, ‘लोढ़ा समिति की सिफारिशों के पालन से संबंधित उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश के बाद सिंधिया, जगदाले और एमपीसीए के दो उपाध्यक्ष–एमके भार्गव और अशोक जगदाले अपने आप पदमुक्त हो गये हैं।’ उन्होंने बताया कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों में कोई भी व्यक्ति कुल नौ साल से अधिक वक्त तक पद पर नहीं रह सकता। चूंकि सिंधिया और जगदाले को एमपीसीए की प्रबंध समिति के अलग–अलग पदों पर रहते नौ साल से ज्यादा समय हो गया है। लिहाजा वे पद से हट गये हैं।
पंडित ने बताया कि एमपीसीए के तीन उपाध्यक्षों में शामिल एमके भार्गव और अशोक जगदाले की उम्र 70 साल से ज्यादा है। इसलिये वे भी लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक पदमुक्त हो गये हैं। एमपीसीए के प्रबंधकीय ढांचे में लम्बे समय से सिंधिया खेमे का दबदबा रहा है।वर्ष 2001 में तत्कालीन एमपीसीए अध्यक्ष माधवराव सिंधिया की एक हवाई दुर्घटना में मौत के कुछ समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस क्रिकेट संगठन से जुड़े थे। ज्योतिरादित्य गुजरे सालों में एमपीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। देश के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों में शुमार संजय जगदाले एमपीसीए में लम्बे समय से अलग–अलग प्रबंधकीय दायित्व संभाल रहे हैं। लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते एमपीसीए अध्यक्ष के मौजूदा पद से जगदाले के हटने के बाद जब उनसे पूछा गया कि चार अहम ओहदे खाली हो जाने के मद्देनजर संगठन का अगला कदम क्या होगा, तो उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया।बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने कहा, ‘यह कानूनी मामला है। मैं इस विषय में अभी कुछ भी नहीं कह सकता।“
SC के आदेश के बाद एमपीसीए के शीर्ष पदों से हटे सिंधिया
Previous Articleसुदीप की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधा
Next Article पहली जीत दर्ज करने के लिये उतरेंगे पंजाब और मुंबई
Related Posts
Add A Comment