रियो डि जेनेरियो: ब्राजील के स्टार खिलाड़ी रहे रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल को अलविदा कह दिया है। रोनाल्डिन्हो ने अंतिम बार 2015 में ब्राजील की ओर से खेला था। उसके बाद से वह टीम से बाहर थे। इसकी पुष्टि उनके भाई और एजेंट रॉबर्टो ने की। बता दें कि 37 साल के रोनाल्डिन्हो 2002 की फीफा विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे।

रॉबर्टो ने कहा, ‘हां, उन्होंने अब खेलना बंद कर दिया है। रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के बाद हम लोग अगस्त में ब्राजील, यूरोप और एशिया में कुछ इवेंट करेंगे। इस दौरान ब्राजील टीम से भी जुड़े रहेंगे।’ उन्होंने ब्राजील के लिए 97 मैच खेले, जबकि 33 गोल किए। इसमें जापान और दक्षिण कोरिया की मेजबानी में खेए गए फीफा विश्व कप-2002 के 2 गोल भी शामिल हैं।

2005 में बैलन डी ओर जीतने वाले रोनाल्डिन्हो के करियर की शुरुआत ग्रेमिओ क्लब के साथ की। उन्होंने 2003 से 2008 तक बार्सिलोना के लिए खेला। इस दौरान 2006 में उन्होंने टीम को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2008 में वह एसी मिलान से जुड़े और 2011 तक खेले। संन्यास से पहले वह फ्लैमिंगो और एटलेटिको मिनेरिओ क्लब का भी हिस्सा रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version