नया साल मनाकर घर लौट रहे युवक को तहसील सदर के समीप तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हरहुआ बड़ागांव निवासी युवक रोहित जायसवाल (18) साइकिल से अपने दोस्तों के घर नया साल मनाने सोमवार की शाम पहुंचा था। देर रात घर लौटते समय रोहित जैसे ही तहसील सदर के समीप पहुंचा पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने उसे रौंद दिया। हादसे में रोहित की मौत हो गईं । यह देख साथ चल रहे रोहित के साथी सौरभ और अन्य राहगीरों ने शोर मचाया पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए कार सवार को वाहन सहित दबोच लिया। पुलिस ने शव को पांडेयपुर स्थित शवगृह में भिजवाया। वहीं सूचना पर मृतक युवक के परिजन वहां पहुंचे। नए साल की खुशियों पर इस तरह ग्रहण लगने से उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
Previous Articleबॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर कादर खान का निधन
Next Article बोकारो: सड़क दुर्घटना में तीन युवक की दर्दनाक मौत