खूंटी। खूंटी जिले के मुरहू निवासी शंकर साबू ने अपनी इच्छाशक्ति और फिटनेस का लोहा मनवाते हुए टाटा स्टील कोलकाता मैराथन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रविवार को आयोजित इस प्रतिष्ठित 25 किलोमीटर मैराथन में देश भर के लगभग 23 हजार धावकों ने हिस्सा लिया, जिसमें शंकर साबू ने न केवल दौड़ पूरी की, बल्कि अपने जीवन की 50वीं मैराथन का मील का पत्थर भी पार किया।
बचपन की दोस्ती और खेल का जुनून इस ऐतिहासिक दौड़ में शंकर साबू के साथ उनके बचपन के मित्र समीर गुप्ता और उनकी पत्नी पल्लवी (बेंगलुरु) भी शामिल रहे। शंकर और समीर की जोड़ी अब तक देश के विभिन्न शहरों में दौड़ चुकी है। इससे पहले दोनों ने हैदराबाद में 45 किलोमीटर की कठिन मैराथन सफलतापूर्वक पूरी की थी। 50 मैराथन का यह सफर उनकी खेल के प्रति निरंतरता और समर्पण को दर्शाता है।
साइकिल से तय किया रांची से मुरहू का सफर शंकर साबू की फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैराथन जैसी थका देने वाली दौड़ के अगले ही दिन सोमवार को वे रांची से साइकिल चलाकर लगभग 60 किलोमीटर दूर अपने गांव मुरहू पहुंचे। उनकी इस ऊर्जा ने स्थानीय युवाओं को प्रेरित किया है।
स्व. संवार मल साबू के पुत्र शंकर साबू की इस सफलता पर उनके बड़े भाई अरुण कुमार साबू सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शंकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में खूंटी का नाम रोशन कर जिले को गौरवान्वित किया है।

