रांची.. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देने पर राज्य सभा से संविधान संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा कि हिन्द के जन जन को बधाई।
दास ने गुरूवार को कहा कि हम सब एक और ऐतिहासिक पल के गवाह बनें। आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग के लोगों को शिक्षा और नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के अपने मूल मंत्र को फलीभूत किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विधेयक सामाजिक समरसता का वास्तविक स्वरूप है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार हमेशा ही हर तबके के विकास के लिए काम करती रही है। मुख्यमंत्री ने सविधान संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।