बोकारो। चास के मेयर भोलू पासवान को जेल भेज दिया गया है। वहीं, कांग्रेस नेता मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट के एक मामले में दोनों नेताओं पर सोमवार को यह कार्रवाई की गयी। रविवार को चास में भोलूर बांध के शिलान्यास समारोह में मेयर समर्थकों की कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ झड़प हो गयी थी। वार्ड पार्षद और मेयर के समर्थकों का विवाद बाद में चास थाना पहुंच गया। दोनों पक्षों ने थाना में जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि पार्षद के पति अमर स्वर्णकार के साथ रविवार को मेयर के समर्थकों ने मारपीट की थी। इसमें स्वर्णकार का सिर फट गया था। भोलूर बांध का शिलापट्ट तोड़े जाने के बाद दोनों पक्ष भिड़ गये। झड़प में तब्दील हो गया और स्वर्णकार का सिर फट गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मेयर भोलू पासवान, कांग्रेस नेता मनोज राय समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया।
बोकारो: मारपीट मामले में चास के मेयर भोलू पासवान गये जेल
Previous Articleछात्रों की पीड़ा, विधायक मुखर, अध्यक्ष मर्माहत
Next Article अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे: एसडीपीओ