लातेहार। पीएलएफआई के ₹1 लाख इनामी एरिया कमांडर आलोक यादव ने शुक्रवार को SP कुमार गौरव के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। बालूमाथ निवासी यादव ने एक देसी कार्बाइन और चार कारतूस सौंपे; उसके खिलाफ 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। SP ने बताया कि सघन अभियान के दबाव के चलते वह सरकारी पुनर्वास नीति का लाभ लेने आगे आया। मार्च 2026 तक पूरे क्षेत्र को नक्सल-मुक्त बनाने का लक्ष्य है; बाकी नक्सलियों को भी आत्मसमर्पण का मौका दिया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में CRPF, SSB और जिला पुलिस के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version