बैंकॉक : अपने परिवार द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार किये जाने की वजह के वहां से भागकर थाईलैंड पहुंची युवती को शरण देने के लिये कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ देश संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के साथ वार्ता कर रहे हैं। थाईलैंड की पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाईलैंड की आव्रजन पुलिस के प्रमुख सुराचाते हकपर्न ने संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले में तेजी ला रहा है, हालांकि उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि यह प्रक्रिया कब पूरी होगी। रहाफ मोहम्मद अल्कुनन को थाई आव्रजन पुलिस ने शनिवार को बैंकॉक हवाईअड्डे पर रोका और प्रवेश देने से इनकार करते हुए उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। उसे हवाईअड्डे के होटल के एक कमरे में रखा गया था।

युवती ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया जिसे काफी देखा गया। इसके बाद थाई अधिकारियों ने अस्थायी रूप से उसे संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के संरक्षण में रखा। बुधवार को उसे शरणार्थी का दर्जा दिया गया। इस मामले ने सऊदी अरब में महिलाओं के अधिकारों की स्थिति को फिर से रेखांकित किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version