धनबाद। सीएम रघुवर दास ने कहा कि धनबाद में 248 करोड़ की लागत से जल्द फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में जल्द इस योजना को मंजूरी दी जायेगी। केंद्र सरकार ने जो वादा धनबाद की जनता से किया था, उसे पूरा कर दिया गया। मुख्यमंत्री मंगलवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित सर्वधर्म विवाह समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार वर्तमान सरकार में डिस्ट्रिक माइनिंग फंड की 30 प्रतिशत राशि जन कल्याण के कार्य में खर्च की जा रही है। एक हजार करोड़ की लागत से पेयजलापूर्ति योजना पर कार्य हो रहा है।

पीपीपी मोड पर अस्पताल का प्रस्ताव दें, जमीन एक माह में : मुख्यमंत्री से जब धनबाद के लोगों ने एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी मोड पर अस्पताल का प्रस्ताव दें, सरकार एक माह में जमीन देगी। अस्पताल में गरीबों को मिलनेवाली प्राथमिकताओं का वर्णन होना चाहिए।

70 साल तक शासन करनेवालों का हाथ अमीरों के साथ रहा : मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए है, जबकि 70 साल तक शासन करने वालों का हाथ अमीरों के साथ रहा, लेकिन वर्तमान सरकार समुदाय को इंगित कर उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र और झारखंड की भाजपा सरकार में जिन लोगों को विकास और बदलाव नहीं दिख रहा है, वह सभी सड़कों को देखें। उन्होंने सवाल किया है कि 2014 से पहले सड़कें कैसी थीं? साथ ही कहा कि 2019 में सड़कें चौड़ी और मजबूत दिख रही हैं। यह विकास और बदलाव है।

गरीब भी हवाई सफर करेंगे
एक महिला ने धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण का सवाल किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण कार्य हो रहा है। वैसे धनबाद में भी इसकी शुरुआत जल्द करने का प्रयास सरकार का होगा। प्रधानमंत्री का मानना है कि हवाई चप्पल वाला गरीब भी हवाई सफर करे, इस दिशा में कार्य हो रहा है। जल्द धालभूमगढ़ में बोइंग विमान लैंड कराने के लिए निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा।

प्रति जोड़ा संस्था को मिलेंगे दो हजार
सीएम ने समिति के कार्यों की सराहना की। कहा कि समिति पांच वर्ष से गरीब तबके के लोगों को जिस प्रकार सहयोग कर रही है, इसको जन आंदोलन बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य को करनेवाले लोगों को प्रति जोड़ा दो हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। साथ ही किसी गरीब का दाह संस्कार करने वालों को भी दो हजार की राशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना 24 से
सीएम रघुवर दास ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जितने भी विवाहित जोड़े हैं, वे उपायुक्त धनबाद को आवेदन देकर सरकार की ओर से मिलने वाले 30 हजार रुपये प्राप्त कर लें। बताया कि 24 जनवरी को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ किया जायेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और बच्चियों को शिक्षा से आच्छादित करना है। मौके पर सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, आयोजन समिति के प्रदीप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version