पेइचिंग : अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर और दक्षिण चीन सागर में जब-तब तनाव बढ़ाने वाली घटनाओं के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सेना से युद्ध की तैयारियों में जुटने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चिनफिंग ने चीन के सामने बढ़ती चुनौतियों का हवाला देते हुए पीएलए (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) को क्राइसिस अवेयरनेस और युद्ध-संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने का आदेश दिया है।

इसके अलावा इस साल पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 70वीं वर्षगाठ को मनाने मनाने के लिए चीन थियानमन चौक पर परेड के जरिए अपनी सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन करेगा। परेड में पीएलए की युद्धक क्षमताओं का मुजाहिरा होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version