काठमांडू। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो सीआईबी ने सोमवार को तीन मुस्लिम भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों यात्रियों के पास से 11 किलो 275 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है।

सीआईबी के डीआईजी विनोद घिमिरे ने कहा कि बैंकाक से थाई एयर एशिया की उड़ान संख्या FD182 से अपरान्ह 1 बज कर 50 मिनट पर काठमांडू हवाई अड्डे पर लैंड हुई। इसके बाद ही तीनों यात्रियों को हवाईअड्डे के आगमन टर्मिनल से नियंत्रण में लिया गया। डीआईजी घिमिरे ने बताया कि सीआईबी के पास इस विमान से ड्रग्स की बड़े पैमाने पर तस्करी करने की सूचना मिली थी।

डीआईजी घिमिरे के मुताबिक पकड़े गए तीनों मुस्लिम 50 वर्षीय सलीम इब्राहिम अंसारी, 24 वर्षीय रेहान मोहम्मद एजाज खान और 32 वर्षीय जैनब वसीर हैं, जिनके पास भारतीय पासपोर्ट हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स की ये खेप भारत ले जाने की योजना थी। पकड़े गए तीनों लोगों को सीआईबी के हेडक्वार्टर ले जाया गया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सीआईबी ने बताया कि आज ही इन्हें जिला अदालत काठमांडू में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version