जयकांत शुक्ला
मेदिनीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पलामू आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी मंगलवार को पलामू पहुंचे। राज्य के आला अधिकारियों ने मेदिनीनगर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल चियांकी हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यहां पर प्रधानमंत्री मंडल डैम, कोयल-सोन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश करवायेंगे।

सेना के चॉपर से आयेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को बिहार के रास्ते गया एयरपोर्ट पर सेना के विमान से आयेंगे। गया से सेना के चॉपर से आयेंगे। पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे। यहीं पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया जा रहा है। पलामू पुलिस ने जिला की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। मालूम हो कि नरेंद्र मोदी का पलामू आना दो बार हो चुका है।

पहली बार लोकसभा चुनाव को संबोधित करने इसी चियांकी हवाई अड्डा पर आये थे। तब उन्हें सुनने के लिए पांच किमी तक भीड़ लगी थी। इस बार 5 जनवरी को पलामू के विकास का मार्ग खोलने वह आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री पलामू की जनता के लिए विशेष घोषणा कर सौगात दे सकते हैं। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के वक्त सीएस के साथ एडीजी अनुराग गुप्ता, आशीष बत्रा, मुरारीलाल मीणा, आइजी नवीन सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल मौजूद थे।

खुलेंगे पलामू के विकास के द्वार: त्रिपाठी
मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि इस डैंम के बन जाने से आसपास के इलाकों के विकास का द्वार खुलेगा। वहीं, डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि मंडल डैम कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था। आज धीरे-धीरे सरकार नक्सलियों का सफाया हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version