पलामू। मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही वोटरलिस्ट सहित अन्य मामलों को लेकर लोग सक्रियता दिखाने लगे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड नंबर 3 निमिया के निवासियों ने समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त से शिकायत की कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाकर वार्ड नंबर 2 में स्थानांनतरण कर दिया गया है। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर पर षडयंत्र का आरोप लगाया है।
वार्डवासियों का कहना है कि वर्षों से हमलोग वार्ड नंबर तीन के बूथ संख्या 3/1 उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमिया में मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं, जिसे साजिश के तहत हटाकर वार्ड नंबर दो के बूथ संख्या 2/2 राजकीय उत्क्रमित विद्यालय कुम्हार टोली सखुवनटांड़ सुदना में कर दिया गया है, जो उनके आवासीय क्षेत्र से दो किलोमीटर की दूरी पर है। वहां जाने में खासकर वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को काफी परेशानी होगी। यह भी बताया गया है कि पूर्व वार्ड पार्षद शकुंतला देवी का नाम भी त्रुटिपूर्ण तरीके से वार्ड नंबर 2 की सूची में डाल दिया गया है।
यह कार्य बीएलओ और सुपरवाइजर की लापरवाही को दर्शाता है। बीएलओ और सुपरवाइजर की ओर से उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गयी। वार्डवासियों ने मतदान केन्द्र को पुनः उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमिया में स्थापित करने की मांग की है। यह भी कहा है कि समाधान नहीं होने पर अगामी चुनाव में मतदान का सामूहिक बहिष्कार करने पर विवश हो जायेंगे।
इधर, जिले की उपायुक्त समीरा एस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डवासियों को आश्वासन दिया है कि इस विषय पर जल्द कार्रवाई की जायेगी। दोषी कर्मियों को दंडित किया जाएगा।
मांग करने वालों में अरूण वर्मा, सावित्री देवी, शिवशंकर राम, रीना देवी, अंजना देवी, रोहित कुमार राम, पुष्पा कुमारी, मनीष कुमार, रजनीश कुमार, सोमारी कुवंर, राजकुमार महतो, नन्दू महतो, सुमित्रा देवी, चिंतामणि देवी सहित अन्य शामिल हैं।

