धनबाद। निरसा थाना क्षेत्र के इसीएल कापासाड़ा आउटसोर्सिंग में बुधवार सुबह अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। जबकि दो लोग जख्मी है। कई के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य जारी है।
दर्जनों की संख्या में अवैध उत्खनन करने घुसे थे लोग
निरसा थाना एवं गलफरबाड़ी ओपी के बॉर्डर एरिया के पास कापासाड़ा आउटसोर्सिंग में सुबह दर्जनों की सख्या में महिला और पुरुष अवैध उत्खनन करने पहुंचे थे। इस दौरान खदान के अंदर चाल धंसने से वे सभी मलबे में दब गये। घटना के बाद कुछ खदान के दूसरे मुहाने से निकलने में सफल रहे। घटना की सूचना के बाद ईसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतकों में इनकी पहचान
घटनास्थल पर मिले दो शवों की पहचान कर ली गयी है। जिनमें मुगमा के शिवडंगाल निवासी 45 वर्षीय दिनेश पासवान एवं कांतो रवानी शामिल हैं। जबकि तीसरे शख्स की पहचान नहीं हो सकी है।