निरसा। निरसा थाना अंतर्गत गोपालगंज मोड़ के समीप एनएच दो पर शुक्रवार की सुबह एक खड़ी हाइवा को पीछे से दूसरे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीछे से टक्कर मारने वाले हाइवा की केबिन के परखच्चे उड़ गये। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे वाले हाइवा में बैठे लोगों के शव वहीं फंसे रह गये। घटनास्थल पर पुलिस एवं आमजन पहुंचकर वाहन में फंसे शवों को निकाला। घटना के फलस्वरूप सुबह से ही नेशनल हाइवे जाम हो गया। घटनास्थल से वाहनों को हटाने में पुलिस लगी। काफी मेहनत के बाद एनएच से जाम हटा।
खराबी के कारण सड़क पर खड़ा था हाइवा: एमपीएल की कोयला ढुलाई में लगा एक हाइवा शुक्रवार को गोपालगंज मोड़ के समीप गड़बड़ी के कारण खड़ा था। बताया जाता है कि कोयला लेकर एमपीएल आ रही हाईवा की पत्ती रात में ही टूट गयी थी। इसकी वजह से वह सड़क किनारे खड़ी थी। सुबह में पीछे से आ रहे दूसरी हाईवा (जेएच 10 एम 4124) ने तीव्र गति से खड़ी हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीछे वाले हाइवा का पूरा केबिन सामने वाली गाड़ी में समा गया। इससे हाइवा के चालक एवं खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत खलासी की पहचान धनबाद के छाताबाद निवासी दिनेश भुईयां के रूप में हुई है।
हादसा देख दूसरे ड्राइवर का आया हार्ट अटैक:
जहां पीछे वाले हाइवा में बैठे दो लोगों की मौत टक्कर से हुई, वहीं हादसे के बाद पहले से ब्रेकडाउन के कारण खड़े हाइवा के चालक की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गयी। बताया जाता है कि जिस हाईवा की पत्ती टूटी हुई थी। उसका चालक गाड़ी की केबिन में ही सोया था। दिल का दौरा पड़ने से उसकी भी मृत्यु हो गयी।