खूंटी। खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसूर्या मुंडा ने रविवार को खूंटी प्रखंड की फुदी पंचायत के कई गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का हर हाल में निराकरण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए ही वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसके पूर्व फुदी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक एंग से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव तक पहुंचने वाली सड़क की जर्जर स्थिति को प्रमुखता से उठाया और इसकी अविलंब मरम्मत की मांग की।

गांव वालों का कहना था कि वर्षों से सड़क नहीं बनने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है। गांव वालों ने ने बताया कि पहले जमीन विवाद के कारण सड़क निर्माण कार्य अटका हुआ था, लेकिन अब गांव वालों की जागरूकता और एकजुटता से सभी विवाद सुलझा लिए गए हैं। ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क का प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू किया है।

विधायक रामसूर्या मुंडा ने मौके पर ग्रामीणों की बातें सुनीं और कहा कि दो किलोमीटर लंबी सड़क, जो अब तक विवादों के कारण अधर में थी, उसका कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की एकता और श्रमदान की सराहना करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर गांव की दिशा में प्रेरणादायक पहल है।

ग्राम पंचायत की मुखिया अणिमा कच्छप ने बताया कि पिछले दो वर्षों से केंद्र सरकार से अनुदान प्राप्त न होने के कारण पंचायत के कई विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। इसके बावजूद पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मिलकर अपने संसाधनों से कार्य आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान लोगों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। इस अवसर पर संजू लोहारा, असीम अंसारी, वार्ड सदस्य रजनी धनवार, राजेश मुंडा, जल सहिया सिनी देवी, रघु सुरीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version