रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में रांची के बेड़ो, चाईबासा के खूंटपानी और दुमका के मसलिया में नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर प्रस्तावित विद्यालयों का प्रेजेंटेशन देखा। भवन निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि बेड़ो में 15 एकड़ में, खूटपानी में 36 एकड़ में और मसलिया में 25 एकड़ भूमि में आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा। यहां कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी। प्रत्येक कक्षा में 100-100 छात्र होंगे। बेड़ो में छात्राओं के लिए तथा खूंटपानी और मसलिया में छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा। कैंपस में ही आवासीय स्कूल के साथ-साथ प्रशासनिक भवन, बच्चों तथा शिक्षकों के रहने के लिए हॉस्टल, खेल मैदान आदि की व्यवस्था रहेगी। कैंपस में ही किचन और डायनिंग हॉल, लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, इंडोर स्पोर्ट्स कंप्लेक्स, हेल्थ सेंटर आदि भी रहेंगे।
जल्द निर्माण शुरू करने का निर्देश : मुख्यमंत्री ने इस काम को यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के बच्चों को प्राथमिकता दें, ताकि उन्हें हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुख्यधारा में ला सकें। ये विद्यालय इसी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए शुरू किये जा रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग एपी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।