पूर्वी सिंहभूम। शहर में चल रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान और सड़क चौड़ीकरण परियोजना से प्रभावित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को बिरसा नगर के स्थानीय लोगों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंप कर अपनी चिंताएं सामने रखीं। उनका कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उनको जबरन हटाया जा रहा है, जिससे उनके घर-परिवार पर संकट मंडरा रहा है।

समाजसेवी शंकर कर्मकार ने बताया कि बिरसा नगर के कई लोग पिछले 30-40 वर्षों से यहां रह रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क सहित सभी बुनियादी सुविधाएं होने के बावजूद प्रशासन अब उन्हें बेघर करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में परिवारों को हटाना मानवता के खिलाफ है। प्रशासन को पहले उनके पुनर्वास की स्पष्ट व्यवस्था करनी चाहिए, तभी किसी तरह की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए।

स्थानीय लोगों की ओर से बताया गया कि इलाके के ज्यादातर परिवार निम्न आय वर्ग से आते हैं और अचानक बेघर होने की स्थिति में उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित होगा। लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम भी पत्र भेजकर इस अभियान पर रोक की मांग की है।

उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर उचित विचार नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को और बुलंद करेंगे। फिलहाल उपायुक्त कार्यालय ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन लोगों में भय और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय हो कि अभी भुईयांडीह में अतिक्रमण मुक्त अभियान के विरुद्ध आंदोलन जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version