जयकांत शुक्ला
मेदिनीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच जनवरी को मेदिनीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवानों ने एक जनवरी की शाम से ही कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह अपने घेरे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा मानकों के तहत कार्यक्रम स्थल के नजदीक मोबाइल फोन जैमर लगाया जा रहा है। इससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर रहने तक मोबाइल फोन से बात करना या फोन रिसीव करना मुश्किल होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश से पहले पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग बने सुरक्षा जांच प्वांइट से होकर गुजरना पड़ेगा। इन जगहों पर बॉडी स्कैनर भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा, जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन के साथ एसपीजी भी करेगी।
नीतीश कुमार के साथ आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को बिहार के रास्ते पलामू आयेंगे। प्रधानमंत्री गया एयरपोर्ट पर सेना के विमान से आयेंगे। गया से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के साथ वह सेना के चौपर से पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे। यहीं प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।
परिचय पत्र दिखाने पर मिलेगा प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पांच जनवरी को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कई आदेश जारी किये गये हैं। वहीं, पलामू एसपी स्तर से भी प्रमंडल के तीनों जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर उनके जिले से आने वाले विभिन्न विभागों के कर्मी या लोगों को काला रंग का वस्त्र या सामान के साथ नहीं आना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम स्थल पर आनेवाले कर्मी या लोग अपना पहचान पत्र अवश्य ले कर पहुंचेंगे।
अधिकारी लगे तैयारियों में
इधर, कार्यक्रम स्थल पर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी आरंभ कर दी गयी है। पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों का ड्रिल शुरू हो गया है। उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा स्वयं पूरी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।
चियांकी हवाई अड्डा हुआ सील
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चियांकी हवाई अड्डा सील कर दिया गया है। वैसे भी हवाई अड्डा के किनारे बाउंडरी किये जाने से अधिकारी सुरक्षा में सहूलियत महसूस कर रहे हैं । प्रधानमंत्री इस दौरे में पलामू की जनता के लिए विशेष घोषणा कर सकते हैं।
चार सेक्टर और 48 खंडों में बांटा गया कार्यक्रम स्थल को
पूरे कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर और 48 खंडों में बांटा गया है, जहां जिला पुलिस के सहयोग के लिए अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जा रही है। कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारी प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आगमन को लेकर चौकसी बढ़ायी गयी
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर पलामू और आसपास के जिलों में चौकसी शुरू हो गयी है। मेदिनीनगर शहर की ओर आने वाले बड़े और छोटे वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जांच में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश एसपी पलामू ने दिया है। पलामू की सभी सीमा पर पुलिस सतर्क है। सीसीटीवी से सभी पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा डिजिटल आइकार्ड जारी किया गया है। आइकार्ड के बिना कार्यक्रम स्थल तक जाने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। पलामू में कार्यरत सभी वैसे मीडियाकर्मी, जिनके पास वैध प्रेस कार्ड है, उन्हीं लोगों के प्रशासन द्वारा फोटो लिये गये हैं और गेट पास प्रशासन द्वारा निर्गत किया जायेगा।