रामगढ़। जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नव वर्ष की शुरूआत को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां बिहार-बंगाल और झारखंड सहित अन्य राज्यों से आये सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूजा को लेकर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी कतार वध होकर मां की पूजा-अर्चना की।
वहीं पूजा-अर्चना को लेकर पूरा मंदिर परिसर से आरंभ होकर लगभग 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मंदिर परिसर में पुख्ता इंतजाम की गयी थी। नव वर्ष को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्सह देखा जा सकता। श्रद्धालुओं का मानना है कि साल का पहला दिन अगर मां की पूजा-अर्चना की जाये तो सालों भर मां की असीम कृपा उन पर और उनके परिवार पर बनी रहेगी। वहीं मंदिर पंडा का मानना है कि वैसे भी छिन्नमस्तिका मनोकामना देवी है और यही वजह है कि लोग इस दिन की शुरूआत मां के आशीर्वाद से करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
ब्रिगेडियर पार्क दिनभर रहा गुलजार
रामगढ़। वर्ष 2018 की विदाई और नव वर्ष 2019 के आगमन के मौके पर लोगों ने जमकर मजा लिया। जिला में कई स्थानों पर 31 दिसंबर की रात को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्केस्ट्रा और लजीज व्यंजन के साथ वर्ष 2018 को विदाई दिया। वहीं रात 12 बजे नववर्ष के आगमन पर लोगों ने जमकर पटाखे भी फोड़े। वहीं नव वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को जिला के कई पिकनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। जिला के दो प्रमुख स्थलों पतरातू डैम एवं मा छिन्न्मस्तिका मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ दिखी।
वहीं शहर के प्रमुख पिकनिक स्थल ब्रिगेडियर पूरी पार्क में दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा। दूसरी तरफ नये वर्ष को अच्छी तरह से बिताने के लिए लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना किया। शहर के श्री संकट मोचन मंदिर, माता वैष्णो देवी मंदिर, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री प्राचीन हनुमान मंदिर मैं दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। वहीं दूसरी तरफ सरकारी कार्यालय जरूर खुले थे लेकिन सरकारी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग नदारद नजर आयें। शहर में भी आधी दुकाने लगभग बंद की स्थिति में रही। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में मांस मछली की खरीदारी जमकर हुई। वहीं शराब दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी। नए वर्ष के पहले दिन लोगों ने जमकर मजाक किया। वही पिकनिक स्थलों पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था की गयी थी।