रांची। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के यूरीन इंफेक्शन काफी बढ़ गया है। उनके पेशाब से खून आ रहा है। डॉक्टर इसको लेकर काफी चिंतित हैं। रिम्स में लालू प्रसाद का यूरीन कल्चर कराया गया है, उसमें कोलानी काउंट 80 हजार पाया गया है। अब लालू के यूरीन का सैंपल निजी जांच घर में भी भेजा गया है। वहां से भी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर इलाज को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

इम्युनिटी भी कम हुई : लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि उनका इंफेक्शन काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए एंटीबायोटिक शुरू कर दिया गया है। यूरीन कल्चर की रिपोर्ट दुबारा करायी जा रही है। इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे विचार किया जायेगा। यही नहीं, लालू यादव का बीमारियों से लड़ने की क्षमता (इम्युनिटी) भी कम हुई है।

कई बीमारियों से पीड़ित हैं लालू : डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद क्रोनिक किडनी फेल्योर (स्टेज थ्री) से पीड़ित हैं। इसके अलावा प्रोस्टेट, हाइपर यूरीसिमिया, पेरियेनल इंफेक्शन, किडनी स्टोन, फैटी लीवर आदि की भी समस्या है। उनका प्रोस्टेट बढ़ा हुआ है। पहले से ही उनका किडनी लगभग 45 प्रतिशत काम कर रहा है। वह किडनी रोग के पुराने (सीकेडी स्टेज थ्री) मरीज हैं। लंबे समय से उन्हें डायबिटीज है। प्रतिदिन इंसुलिन दिया जा रहा है। डॉ प्रसाद ने बताया कि उनकी बीमारियों के उतार चढ़ाव को देखते हुए सेहत की मॉनीटरिंग नियमित रूप से की जा रही है। जरा सी असावधानी भी नुकसानदेह हो सकता है।

जेल प्रशासन ने दी शाकाहारी खाना लाने की अनुमति : रिम्स प्रबंधन के अनुरोध पर जेल प्रशासन ने लालू प्रसाद के लिए पेइंग वार्ड में शाकाहारी खाद्य सामग्रियों के साथ साथ झींगा एवं पानी लाने की अनुमति प्रदान कर दी है। लेकिन, मछली, मांस एवं चिकेन लाने पर प्रतिबंध है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version