आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। राज्य के पुलिस प्रमुख डीजीपी डीके पांडेय ने नक्सलियों को विकास में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेने यहां पहुंचे डीजीपी ने कहा कि गोलियों से विकास नहीं होता। इसलिए गोलियों से तौबा कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर राज्य की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। बताते चलें कि झारखंड पुलिस ने 2018 को नक्सलियों का सफाया वर्ष घोषित किया था। पुलिस ने साल के अंत तक राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था। 2018 में राज्य नक्सल मुक्त नहीं हुआ, लेकिन अब पुलिस संकल्प से सिद्धि तक का संदेश दे रही है।
डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि नक्सली मुख्य धारा में शामिल हों। डीजीपी ने नक्सलियों को नये वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नक्सली विकास में सहभागी बनें और संकल्प से सिद्धि तक में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नक्सली मुख्य धारा में शमिल हों और वंदे मातरम के गीत गायें।
झारखंड में नक्सलियों के बड़े ठिकाने के रूप में चर्चित बूढ़ापहाड़ के इलाके में पांच जनवरी को प्रधानमंत्री मंडल डैम की आधारशिला रखेंगे। ये सभी अति नक्सल प्रभावित है। मंडल डैम बन जाने से नक्सलियों के बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ का कॉरिडोर बंद हो जायेगा। अभी तक यह इलाका इक्सलियों का गढ़ बना हुआ था। बूढ़ापहाड़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए झारखंड पुलिस बड़ा अभियान चला रही है।