रांची। रिम्स में लालू यादव से मिलने के लिए शनिवार को काफी देर तक हंगामा हुआ। राजद सुप्रीमो से मिलने आये विस्फी (मधुबनी) के विधायक डॉ फैयाज अहमद रिम्स पहुंचे। उनके साथ लालू के सहायक विधायक भोला प्रसाद यादव भी में थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ अटेंडेंट भोला प्रसाद यादव की फैयाज अहमद को रिम्स के अंदर ले जाने को लेकर नोक-झोंक हुई। इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका, तो भोला यादव जबरन रिम्स में घुस गये। मौके पर भोला प्रसाद ने कहा कि हमें कानून मत सिखाइये। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि लालू से मिलने के लिए अभी तक किसी का नाम क्लीयर नहीं हुआ है।
भुवनेश्वर मेहता को गार्ड ने रोका
इससे पहले हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता भी लालू से मुलाकात करने पहुंचे। पहले पुलिस के जवानों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। बाद में इजाजत मिलने के बाद अंदर जाने दिया। अंदर नहीं जाने देने का कारण यह बताया गया कि कि जेल मैन्युअल के हिसाब से अब तक मुलाकात करने वालों की लिस्ट जारी नहीं हुई है। जैसे ही जारी होती है, आपको अंदर घुसने दे दिया जायेगा। बाद में लिस्ट आने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया।