तिरुनंतपुरम : केरल की दो महिलाओं ने सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के दर्शन करने का दावा किया है। दो महिलाओं के इस दावे के बाद फिलहाल मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 10-50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि इस फैसले के बाद भी अभी तक कोई भी ‘प्रतिबंधित’ उम्र की महिलाएं अयप्पा के दर्शन नहीं कर पाई हैं। कई महिला कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थीं लेकिन भारी विरोध के कारण वे ऐसा नहीं कर पाईं।