रांची। टीवीएनएल मुख्यालय में मंगलवार को जमकर हो हंगामा हुआ। झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष एवं संकल्प बचाओ संघर्ष मोर्चा ललपनिया के संयोजक निखिल सोरेन टीवीएनएल के मुख्यालय हिनू में एचआर भोला सिंह के रवैये से नाराज होकर धरना पर बैठ गये। उन्होंने बताया कि टीवीएनएल के अधिकारियों का मजदूरों के प्रति रवैया बहुत खराब है। वह यहां एमडी से मिलने आये थे, पर एचआर ने उन्हें मिलने से रोक दिया और दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने बताया कि वह यहां एमडी से टीटीपीएस के ठेका मजदूरों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर बात करने आये थे। लेकिन यहां एचआर भोला सिंह ने उन्हें एमडी से मिलने नहीं दिया। नाराज निखिल सोरेन के दल बल के साथ टीवीएनएल गेट के पास धरना में बैठने की सूचना पाकर एमडी ने उन्हें वार्ता के लिए बुलावा भेजा। एमडी से बातचीत में निखिल सोरेन ने नाराजगी जाहिर करते हुए भोला सिंह को अविलंब यहां से हटाये जाने की मांग की। कहा कि वह जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं। इस पर एमडी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। मजदूर नेता ने एमडी को बताया कि पूर्व एमडी रामवतार साहू के साथ भोला सिंह भी गड़बड़ियों में लिप्त रहे हैं।
ठेका मजदूरों की बदहाली से अवगत कराया
इसके बाद निखिल सोरेन ने एमडी को टीटीपीएस के ठेका मजदूरों की बदहाली से अवगत कराया। बताया कि मजदूरों को कम वेतन देकर ज्यादा पर हस्ताक्षर करवाया जाता है। ठेकेदार मजदूरों को अलग-अलग दर से कम भुगतान करता है। मजदूरों से सादा मास्टर रोल पर हस्ताक्षर कराकर धमकाया जाता है। ठेकेदारों द्वारा मजदूरी का हिस्सा लूट लिया जाता है। लूट की राशि अफसरों के साथ बंदरबांट की जाती है। निखिल सोरेन ने एमडी से 10 दिन के अंदर मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी बैंक खाते के माध्यम से भुगतान कराने का आग्रह किया। एमडी ने मामले में अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। निखिल सोरेन के साथ महेश मरांडी, अंजनी पांडेय, शानू टुडू, श्रावण किस्कु आदि उपस्थित थे।