इंदौर: भारतीय टीम ने इंदौर में ऑलराउंड खेल की बदौलत श्रीलंका को दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाकर 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कैप्टन विराट कोहली ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने 2 और लाहिरू ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच पेसर नवदीप सैनी ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं,शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा।
इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया। मेहमान टीम को दानुष्का गुणातिलका (20) और अविष्का फर्नांडो (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी।
इसके बाद श्रीलंकाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। अपने बल्लेबाजों की ओर से बड़ी साझेदारी नहीं कर पाने के कारण मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर नहीं हो पाई और वह 142 रन तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों पर तीन छक्के लगाए। उनके अलावा फर्नांडो ने 16 गेंदों पर 5 चौके और गुणातिलका ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए।