रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC) ने वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तिथियों की घोषणा कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी।
इसके बाद आवेदन करने वालों को लेट फीस देनी होगी। लेट फीस के साथ आप 12 दिसंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। JAC ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा फॉर्म केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के Exam Form Portal Section से ही भरे जाएंगे।
परिषद ने छात्रों, विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि सभी आवेदन समय पर पूरे कर लिए जाएं, ताकि किसी प्रकार की समस्या या विलंब से बचा जा सके।
आवेदन की तिथि और शुल्क विवरण
– 18 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
– 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क सहित आवेदन किया जा सकेगा।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या RTGS माध्यम से किया जा सकता है।
– बिना विलंब शुल्क वाले फॉर्म की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 है।
– विलंब शुल्क सहित फॉर्म की फीस 15 दिसंबर 2025 तक जमा की जा सकेगी।

