वेलिंग्टन: न्यू जीलैंड और सुपर ओवर का साथ छूट नहीं रहा। और न ही किस्मत इस मामले में उनका साथ दे रही है। बुधवार को हैमिल्टन में जीता हुआ मैच वह सुपर ओवर में हार गए और शुक्रवार को वेलिंग्टन में भी उन्होंने जीता हुआ मैच गंवा दिया। आखिरी ओवर में न्यू जीलैंड को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी लेकिन टीम सिर्फ 6 रन ही बना पाई। शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कीवी टीम ने चार विकेट गंवाए और जीता हुआ मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में उसने 13 रन बनाए और भारत ने इसे पार कर मैच जीत लिया।
Previous ArticleUP: धमाके में उड़ गई पटाखा फैक्ट्री, 5 की मौत
Next Article चीन में कुत्तों को भी पहना दिया मास्क