तेहरान : ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद दोनों देशों के बीच का तनाव एक नए स्तर पर पहुंच सकता है। एक तरफ अमेरिका ने ईरान के 52 ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की धमकी दी है तो दूसरी तरफ ईरान ने भी अपने तेवर दिखाते हुए जवाब में उसके 140 ठिकानों को टारगेट की चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर ईरान को यह चेतावनी दी थी। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। यहां तक कि ईरान ने अमेरिका के सहयोगी देशों को भी धमकी देते हुए कहा कि ऐसी किसी भी जगह को निशाना बनाया जाएगा, जिसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ होगा।