रांची। झारखंड विधानसभा ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए एक प्रस्ताव पास किया। इसके साथ ही पंचम विधानसभा के तीसरे और अंतिम दिन सदन ने कहा कि विधायिका में एंग्लो इंडियन सदस्य को आरक्षण पर उसका मत लोकसभा के मत से अलग है। इस दौरान 4210 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया।

10 को दिल्ली जायेंगे सीएम, 11 को पीएम से मिलेंगे
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिलने के दिल्ली बुलाया है। मुख्यमंत्री 11 जनवरी की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री 10 जनवरी की शाम ही दिल्ली जायेंगे। मालूम हो कि पूर्व में भी हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। छह जनवरी को पीएमओ ने समय दिया था, लेकिन उसी दिन से विधानसभा का सत्र शुरू होने के कारण हेमंत सोरेन दिल्ली नहीं जा सके थे। फिर पीएमओ ने 10, 11 या 12 जनवरी को मिलने का समय दिये जाने का संकेत पहले ही दे दिया था। बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था, लेकिन अति व्यस्तता के कारण पीएम रांची नहीं आ सके थे। हालांकि उन्होंने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामना संदेश भेजा था और जल्दी ही झारखंड आने का वादा किया था। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद हेमंत सोरेन ने साफ किया था कि उनकी सरकार केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेगी और झारखंड को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जायेगी। जानकारी के अनुसार पीएम से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री झारखंड की ताजा स्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे और केंद्र से विशेष राहत दिये जाने की मांग करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version