सना (यमन)। मारिब प्रांत में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। इसमें यमन के 80 सैनिक मारे गये। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक मारिब प्रांत के एक मस्जिद में शाम की नमाज अदा कर रहे थे। हूती विद्रोहियों के हमले के बाद यमन की राजधानी सना में विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी समर्थित बलों ने जवाबी हमला शुरू कर दिया। सऊदी अरब यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ करीब पांच साल से लड़ रहा है। हमले में दोनों पक्षों के कम से कम 22 लोग मारे गये। यमन के राष्ट्रपति अब्दु-रब्बू मंसूर हादी ने आतंकी घटना की निंदा की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version