नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई गई है। हालांकि इस बैठक से पहले ही विपक्षी एकजुटता में फूट पड़ती दिख रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के बाद अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बैठक में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। उधर, अब आम आदमी पार्टी भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। बता दें कि इस मीटिंग के माध्यम से इस मसले को लेकर विपक्षी एकता का संदेश दिया जाना था।
ममता बनर्जी की तरह ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बैठक से पहले कांग्रेस पर ही जमकर निशाना साधा। अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा, ‘जैसा कि विदित है कि राजस्थान में कांग्रेसी सरकार को बीएसपी का बाहर से समर्थन दिए जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहां बीएसपी के विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णतयाः विश्वासघाती है। ऐसे में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बीएसपी का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा। इसलिए बीएसपी इनकी इस बैठक में शामिल नहीं होगी।’