रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को पूरी मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन की प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात में उन्होंने राज्य के प्रमुख विषयों पर पीएम मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास में केंद्र से सहयोग की अपेक्षा जतायी है। पीएम ने भी समन्वय पर जोर देते हुए इसके लिए राज्य को केंद्र से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने बजट की तैयारियों को देखते हुए झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना का भी अनुरोध करते हुए इसके लिए केंद्रीय बजट में प्रस्ताव करने का अनुरोध पीएम से किया।
जल्द ही समस्याओं को लेकर फिर मिलूंगा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, सरकार के गठन के बाद मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। आने वाले दिनों में मैं एक बार फिर उनसे मिलूंगा और राज्य की समस्याओं को सामने रखूंगा। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जायेगी। सीएम ने कहा कि पीएम से यह पहली मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी, हालांकि इस दौरान झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र से झारखंड को हरसंभव मदद की जायेगी। हेमंत सोरेन पहले भी कह चुके हैं कि उनकी सरकार केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिल कर काम करेगी।
बता दें कि अपने पहले दौरे में हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था, परंतु व्यस्तता के कारण दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी थी। पीएम ने 11 जनवरी को हेमंत सोरेन को मुलाकात के लिए बुलाया था।
आज तीसरे पहर जायेंगे दिल्ली
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम को रांची लौट आये। यहां अपने पिता और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के जन्मदिन समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार तीसरे पहर फिर दिल्ली जायेंगे। वहां शाम को कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी बैठक तय की गयी है, जिसमें कैबिनेट विस्तार पर बातचीत होगी। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के अलावा झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के दो मंत्री, आलमगीर आलम और डॉ रामेश्वर उरांव के भी शामिल होने की संभावना है।