वुहान. चीन में अब तक कोरोना वायरस के 600 मामले सामने आ चुके हैं। 17 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह वुहान से बाहर जाने वाली सभी उड़ानों और ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। चीन के अधिकारियों ने हुआनगांग और इझोऊ में भी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन में कुत्तों को भी पहना दिया मास्क।
Previous Articleआखिरी ओवर में 4 विकेट, शार्दुल ने पलटा मैच
Next Article इकॉनमी को झटका, फिर थमा उद्योग का पहिया
Related Posts
Add A Comment