दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन दुमका में समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उपराजधानी आया हूं। यह हमारी कर्मभूमि है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अपनी कर्मभूमि की सेवा पूरे मान-सम्मान के साथ करूंगा। अपने माता-पिता की तरह इस कर्मभूमि की मैं सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि आप सभी के पास कई बातें हैं। आपकी कई इच्छाएं हैं, लेकिन इस मुलाकात अवधि में सारी बातें नहीं हो सकती हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी की बातों को सरकार सुनेगी तथा आपकी परेशानियों को दूर करने का कार्य करेगी।

बुक देकर स्वागत करने की परंपरा शुरू की जाये
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी से अपील है कि बुके की जगह बुक देकर स्वागत करने की परंपरा शुरू की जाये। आप सभी ने इसका समर्थन किया है। कहा कि जो भी पुस्तक आप भेंट करते हैं, उसमें अपने नाम के साथ दो लाइन अवश्य लिखें, ताकि उस पुस्तक को पढ़ने वाले को आपके भी बारे में पता चल सके। इन सभी किताबों के लिए एक पुस्तकालय खोलने की मेरी इच्छा है। कई लोगों ने पुरानी किताबों को भी भेंट स्वरूप देने की इच्छा जाहिर की है। कई लोग पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते, पुस्तक नहीं खरीद पाते, वैसे लोगों के लिए यह पुस्तकालय काफी हितकारी साबित होगा।

किसानों का विशेष ख्याल सरकार रखेगी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों का विशेष ख्याल सरकार रखेगी। हरी सब्जियों को रखने की बेहतर व्यवस्था होगी, ताकि किसानों को सब्जियां औने-पौने दाम पर नहीं बेचना पड़े। हरी सब्जियों को रखने की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को बहुत ही कम कीमत पर अपनी सब्जियां बेचनी पड़ती हंै।

शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तीकरण पर फोकस
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, नारी सशक्तीकरण पर विशेष कार्य किया जायेगा। सरकार बहुत जल्द इन सभी क्षेत्रों में कार्य करना प्रारंभ कर देगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द केंद्र सरकार से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखूंगा।

जनता के सहयोग से राज्य का विकास करूंगा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को आम जन का सहयोग मिलेगा। सभी वर्ग मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के संबंध में कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में भी सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए योजना प्रारंभ की गयी थी। पत्रकार भी पहले एक नागरिक हैं, उसके बाद ही वह पत्रकार हैं। सरकार को समाज के हर वर्ग की चिंता है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनायी जायेंगी।

भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार स्वच्छ और पारदर्शी शासन व्यवस्था देगी। भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। पंचायत, प्रखंड, जिला से लेकर राज्य तक कहीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार की तीसरी आंख हर गतिविधि पर नजर रखेगी। भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को सरकार जेल का रास्ता दिखायेगी।

पगला बाबा मंदिर और दिशोम मांझी थान में पूजा की
सीएम ने रविवार को अहले सुबह दुमका के पगला बाबा मंदिर एवं दिशोम मांझी थान में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

आज महागठबंधन के विधायकों की बैठक
रांची। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को शाम सात बजे अपने कांके रोड स्थित आवास पर गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक बुलायी है। झामुमो के केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। बैठक में आगामी विधानसभा के विशेष सत्र की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version