रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र के एडचोरो स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार रात अपराधियों ने एक स्कूटी सवार युवती को पीठ में गोली मार दी। गोली लगने के बाद पतराचौली निवासी मनीषा तिर्की सड़क पर गिर गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मनीषा कटहल मोड़ स्थित एक दवा दुकान में काम करती है। मनीषा के भाई बबलू तिर्की ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर

अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। सहेली को लादा चौक के पास उतारने के बाद एडचोरो से अपने घर की ओर आगे बढ़ी। तभी पीछे से बाइक पर सवार एक युवक पहुंचा और उसे गोली मारकर फरार हो गया। भाई ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले ही मनीषा का लोधमा स्थित बरटोला गांव में शादी सेट हुई थी। परिवार वाले आज ही मेहमानी गए थे। वहां से वापस लौटा तो मनीषा को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। फिलहाल मनीषा को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने रविवार को बताया कि शनिवार रात में फायरिंग की घटना में एक युवती को गोली मारी गई है। घटना को तीन बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version