Mumbai : जैसे ही पोल्का डॉट्स का नाम आता है तो आपके दिमाग में 80 और 90 के दशक की ऐक्ट्रेसेज का स्टाइल सामने आता होगा ना। लेकिन जैसा कि हर स्टाइल वापस लौटकर आता है। ठीक वैसे ही पोल्का डॉट्स की भी फैशन में वापसी हो चुकी है और करीना से लेकर कंगना तक हर ऐक्ट्रेस इस ट्रेंड को फॉलो करती नजर आ रही हैं। अगर आपने भी अब तक पोल्का डॉट्स को ट्राई नहीं किया है तो इन ऐक्ट्रेसेस से टिप्स लेकर आप भी एक पोल्का डॉट वाली ड्रेस खरीद ही लें।

कियारा का यूनीक लुक
बीते दिनों एक मैगजीन के फोटोशूट के लिए कियारा आडवाणी रेड कलर की इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आयीं। फैशन डिजाइनर गौरी ऐंड नैनिका द्वारा डिजाइन की गई कियारा की इस रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में ब्लैक कलर से पोल्का डॉट्स बने हुए थे। ड्रेस की खासियत थी शोल्डर्स के पास ड्रमैटिक फ्रिल्स और hem के पास फ्रिल्स।

करीना की ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का ड्रेस
बॉलिवुड की फैशनिस्ता करीना कपूर खान भी अक्सर पोल्का डॉट ड्रेसेज में नजर आती हैं। ये शायद करीना का भी फेवरिट फैशन ट्रेंड। वैसे करीना 1 से ज्यादा मौकों पर ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का ड्रेस में ही नजर आयी हैं। फिर चाहे शॉर्ट शर्ट स्टाइल फ्रॉक हो, लॉन्ग गाउन हो या फिर हॉल्टर नेक स्टाइल ड्रेस।

कंगना की पोल्का वाली मिडी ड्रेस
इन दिनों कंगना रनौत भी अपनी आने वाली फिल्म पंगा के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इस दौरान कंगना ने लाइट पिंक कलर की फ्रॉक स्टाइल मिडी ड्रेस पहन रखी थी जिस पर रेड कलर से पोल्का डॉट्स बने हुए थे। साथ में रेड कलर की चौड़ी वेस्ट बेल्ट। बिना अक्सेसरीज के इस लुक में खूबसूरत लग रहीं थीं कंगना।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version