नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 पर दुख जताते हुए कहा है कि वह किसी बांग्लादेशी शरणार्थी को भारत में स्टार्टअप खड़ा करते या इन्फोसिस के सीईओ बनते देखना चाहते हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नडेला ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो भी हो रहा है, वह बुरा है… यह गलत है… मैं तो भारत आनेवाले बांग्लादेशी शरणार्थी को भारत में अगला यूनिकॉर्न बनाने या इन्फोसिस का अगला सीईओ बनते देखना पसंद करूंगा।’
Previous Articleमोदी और शाह कर रहे हैं गुमराह
Next Article आतंकियों से पैसे ले सुरंग पार कराता था DSP