धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र के विकास नगर में सोमवार रात करीब एक बजे तीन मंजिला मकान में भीषण आग से 22 वर्षीय प्रशांत कुमार (गोलू) और उसकी 70 वर्षीय नानी चिंतामणी देवी की मौत हो गई। ग्राउंड फ्लोर पर लगे रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की और तेज धुएँ से नीचे सो रहे लोग फंस गए। मुख्य गेट पर ताला लगा होने से बचाव में देरी हुई; दमकल को संकरी गली में पहुँचने में भी कठिनाई हुई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। छह अन्य झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर है और उनका इलाज निजी अस्पताल चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा और शॉर्ट सर्किट मानते हुए जांच शुरू की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version