पुणे : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को टी20 इंटरनैशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलका को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वह इस लिस्ट में चोटी पर पहुंच गए।

बुमराह के नाम 45 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 53 विकेट ले लिए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (37 मैचों में 52) और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (46 मैचों में 52 विकेट) इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

बुमराह ने चोट के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। बुमराह ने इंदौर में 32 रन देकर एक विकेट लिया था। उस मुकाबले को भारत ने सात विकेट से जीता था। तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने दो ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया।

भारत ने पुणे में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए और जवाब में श्रीलंका 123 रन पर ऑल आउट हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version