वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2019 के अपने पसंदीदा गानों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में एक भारतीय सिंगर का भी नाम है। मूल रूप से जयपुर के रहनेवाले प्रतीक कुहाड के गानों को ओबामा ने अपनी फेवरिट लिस्ट में शामिल किया। ओबामा के इस ट्वीट के साथ ही भारतीयों ने प्रतीक के बारे में गूगल सर्च शुरू कर दी। प्रतीक के जिस गाने को ओबामा ने अपना पसंदीदा गीत बताया है, वह उनके अल्बम कोल्ड मेस का गीत है।

ओबामा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हिप हॉप से लेकर कंट्री तक और द बॉस तक ये रहे इस साल के मेरे पसंदीदा गीत।’ इस लिस्ट में प्रतीक का भी नाम शामिल है। प्रतीक ने ओबामा के इस ट्वीट को भी रीट्वीट किया। ओबमा की तारीफ से उत्साहित प्रतीक ने लिखा, ‘यह बस अभी-अभी हुआ है और मुझे नहीं लगता है कि मैं आज रात सो भी पाऊंगा। मुझे नहीं पता कि कोल्ड/मेस उन तक पहुंचा, लेकिन शुक्रिया बराक ओबामा! शुक्रिया यूनिवर्स! मुझे नहीं लगता था कि 2019 मेरे लिए इससे अच्छा हो सकता है, लेकिन मैं गलत था।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version