शामली : उत्तर प्रदेश के शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार की शाम को विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर लगी हुई हैं। वहीं एसपी, एसडीएम और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह हादसा शामली में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर कांधला में हुआ। शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ ही आग लग गई। सभी पांच लोग फैक्ट्री में काम करने वाले लोग ही हैं, जिनकी शिनाख्त हो गई है। मृतकों में निर्मला देवी (35) पत्नी श्यामलाल, नरेसो देवी (40) पत्नी रामपाल, शैंकी (22) पुत्र राजेन्द्र, सरस्वती देवी (45) पत्नी वीरेंद्र, इंतजार (50) शामिल हैं।
Previous Articleयह पीके क्या बला है भाई
Next Article आखिरी ओवर में 4 विकेट, शार्दुल ने पलटा मैच
Related Posts
Add A Comment