आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को आखिरी मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। भारत की इस शानदार जीत की हर कोई तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड हस्तियों ने भी भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा-‘हमारी टीम की क्या शानदार जीत हुई है!!! हर बॉल को देखने के लिए पूरी रात जगा। अब शांति से सोऊंगा और इस जीत को महसूस करूंगी। सभी लड़कों को प्यार और उनके लड़ने की ताकत की प्रशंसा करता हूं। चक दे इंडिया!’
अक्षय कुमार ने टीम की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बधाई टीम इंडिया। मुश्किलों के खिलाफ जीतते हुए इतिहास बना दिया। सच में आप चैंपियन्स हो।’
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर लिखा-‘इस मैच पर तो फिल्म बननी चाहिए। क्या ऐतिहासिक जीत है।’ दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘शानदार भारत, शानदार भारतीय टीम, शानदार टेस्ट क्रिकेट। इतनी सारी भावनाएं जो केवल शब्दों के रास्ते निकल सकती हैं। शानदार एहसास।’
फिल्म मेकर करण जौहर ने लिखा-‘शानदार, क्या ऐतिहासिक जीत! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बरकरार रखने के लिए और गाबा में जीत की शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए भारतीय टीम को बधाई। लड़कों ने शानदार प्रदर्शन, बहुत गर्व!’