डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई), इंदौर की टीम ने रायपुर में 1500 किलो गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार-सोमवार की दरमियानी रात रायपुर के अभनपुर इलाके में की गई। इस कार्रवाई को गुप्त रखा गया था। स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गयी।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार गोपनीय सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में गांजा महाराष्ट्र की ओर जाने वाला है। इस पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में डीआरआई की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। एक ट्रक में खाद की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। डीआरआइ ने 1500 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गयी है।
मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी कार्रवाई से पहले स्थानीय पुलिस अथवा राज्य पुलिस को सूचित नहीं किया गया।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version