लद्दाख में शुक्रवार को वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब एक चीनी सैनिक पकड़ा गया है। ये सैनिक पैंगोंग त्‍सो झील के दक्षिण में पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी का सैनिक घूम रहा था। पूछताछ के दौरान इस पकड़े गए सैनिक ने बताया है कि वह रास्ता भटक गया था, जिसके चलते वह भारतीय सीमा में आ गया।

भारत- चीन सरहद पर तनाव का माहौल

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले मई के पहले हफ्ते से भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने है। सरहद पर हालात काफी तनावपूर्ण है। यही वजह है कड़ाके की ठंड में भी सीमा पर दोनों ओर से सैनिकों की जबरदस्त मुस्तैदी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारत की ओर चीन का सैनिक पकड़ा गया। चीन का सैनिक शुक्रवार को पैंगोंग झील के दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पकड़ा गया। पीएलए का सैनिक एलएसी को पार कर आ गया और भारतीय सैनिकों ने उसे हिरासत में ले लिया। पीएलए के पकड़े गए सैनिक के साथ तय प्रक्रियाओं के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है, इस बात की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में उसने एलएसी पार किया।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version