रांची। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने राज्य सरकार से सभी पार्क और मनोरंजन स्थलों को खोलने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोचिंग सेंटर भी खोलने का आग्रह किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले नौ महीने से राज्य के कोचिंग संस्थान बंद हंै, जिस कारण बच्चों के पठन-पाठन और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में भी कई बाधाएं उत्पन्न हुई हंै। अब यह समय आ गया है कि चरणबद्ध तरीके से कोचिंग सेंटर को भी खोलने की अनुमति दी जाये। कहा कि पार्क, मनोरंजन स्थल, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट पर हजारों लाखों लोगों की जीविका निर्भर है। कोरोना के घटते प्रभाव और राज्य सरकार के नियंत्रण के फलस्वरूप इन संस्थानों को अब खोलना अति आवश्यक है। कोचिंग सेंटर नहीं खुलने से अब तक बंद पड़े कोचिंग संस्थान और मनोरंजन स्थल के संचालकों के समक्ष भी गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
कांग्रेसियों ने सभी पार्क खोलने की मांग की
Previous Articleखतरनाक संकेत है हेमंत के काफिले पर हमला
Next Article त्रिपक्षीय ऊर्जा समझौता से बाहर हुई सरकार
Related Posts
Add A Comment